नई दिल्ली : तलाक तलाक तलाक ये तीन ऐसे शब्द हैं जो किसी भी शादीशुदा मुस्लिम महिला की जिन्दगी को वस एक ही पल में बर्बाद कर देते हैं , लड़की अगर मोटी है तो तलाक ,10 20 बच्चे पैदा कर लिए तो तलाक ,जी भर गया तो तलाक ,मामूली सा आपसी झगड़ा हो गया तो गुस्से में तलाक , शराब के नशे में तलाक , बीबी अगर मायके में है तो तलाक , फोन पर तलाक ,sms से तलाक , whatsapp पर तलाक ,फेसबुक पर तलाक ,ट्वीटर पर तलाक ,पोस्ट कार्ड से तलाक , मुस्लिम मर्दों ने तो जैसे मुस्लिम महिलाओं को खिलौना ही बना लिया है कि जब तक जी चाहे खेलो और जब जी भर जाये तो तलाक बोल दो और दूसरी औरत से निकाह करलो क्योंकि भारतीय संविधान में कोई नियम कानून है ही नहीं इसलिए डर काहे का ?
मगर अब मुस्लिम महिलाएं इस तीन तलाक के अत्याचार से मुक्ति चाहने लगी हैं इसलिए तीन तलाक के विरोध में अब आवाजें तेज़ी से उठने लगी हैं ,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की नहीं सुनता इसलिए इस दंश को झेल रही महिलाओं ने मुस्लिम लड़कियों को हिन्दुओं लड़कों से शादी करने की सलाह दी है।
एक टीवी न्यूज़ चैनल पर जब तीन तलाक से पीड़ित महिला का हाल पूछा तो उसका दर्द छलक उठा उसकी आँखों से आँसू निलकने लगे और रोते हुए उसने कहा " उसने मुझसे 8 बच्चे पैदा किये जब उसका मुझसे जी भर गया तो SMS से तलाक बोल दिया और मेरी जिन्दगी बर्बाद हो गयी ,न मेरे पास कोई रोजगार है और न ही मैं अमीर हूँ अब इन 8 बच्चों को कैसे पालूं ? मैं अपने गरीब माँ बाप के घर रह रही हूँ , मैं अपनी सभी मुस्लिम बहनों से गुजारिश करती हूँ कि अगर वो बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं बनना चाहती है और इस तीन तलाक के जहन्नुम से बचना चाहती हैं तो अपने माँ बाप को समझाकर हिन्दू लड़कों से निकाह करें ,वो सारी उम्र आपको ही अपनी पत्नी बनाकर रखेगा।
तीन तलाक का दर्द आप इस बात से समझ सकते हैं कि अब तो पीड़ित मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम लड़कियों को हिन्दू लड़कों से शादी करने के लिए कहने लगी हैं।
तीन तलाक का दर्द आप इस बात से समझ सकते हैं कि अब तो पीड़ित मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम लड़कियों को हिन्दू लड़कों से शादी करने के लिए कहने लगी हैं।
Koi muslim ladki hindu ladke se saadi karna chati hai or teen talaak se mukti pana chati hai to call karo mob no-8696054839
ReplyDeleteJisne ye kaha hai wo us hi din se hi kafir ho gayi jis din usne ye kaha k
ReplyDeleteKafiro se nikhah kr le aur kafir jis se chahe shadi kre hame ky...
Tin talakh shriyat k hisab se hai tm kaun hote ho islam k kanoon ko badal n wale mere khayal se jo inka saath de wo musalman nahi ho sakta.
ReplyDelete