Sunday, 29 January 2017

स्कैनर और प्रिंटर से छाप दिए लाखो रूपये के नकली नोट दिल्ली में नोट छापते हुए पकड़े गये 3 लोग


दिल्ली पुलिस ने 3 लोगो को नकली नोट छापते हुए गिरफ्तार कर लिया है तीनों के पास से 18 लाख रूपये के नकद नकली नोट भी बरामद हुए हैं ये लोग इस काम को अंजाम हवाला कारोबारियों के द्वारा देते थे .ये तीनो युवको में से 2 युवक सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं तो वही तीसरा युवक दिल्ली का ही है .
पुलिस उपयुक्त संजीव यादव का कहना है कि तीनो युवक अपनी कार से रूपयों को ले जा रहे थे इनके पास प्रिंटर स्कैनर भी बरामद किया गया है .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: