Sunday, 29 January 2017

राहुल बोले भ्रस्ताचारियों से नही ईमानदार मोदी से डर लगता है साहिब मायावती को बताया ईमानदार औरत


एक मंच पर आकार गले मिले राहुल और अखिलेश "'यूपी को ये साथ पसंद है" का नारा दिया है वही राहुल गाँधी ने इस गठबंधन को गंगा यमुना का संगम बताया है . अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक साइकिल को हाथ का सहारा नही मिलता तब साइकिल नही चल सकती इसलिए अब हाथ के सहारे ही साइकिल का पहिया दौड़ेगा .

राहुल गाँधी ने is दौरान मोदी पर हमला बोला और कहा कि वो भ्रष्टाचार तो खत्म करना चाहते हैं लेकिन उनकी नियत साफ़ नही है पंजाब में वो सुखबीर बदल के साथ मिलकर चुनाव लड रहे हैं वही राहुल ने कहा कि हम मायावती का विरोध करते हैं मगर उनकी विचारधारा से हमे कोई खतरा नही है क्योंकि वो भी हमारी तरह ही चोर और भ्रष्ट हैं हमे खतरा तो सिर्फ ईमानदार मोदी से है जिनकी विचारधारा आरएसएस से प्रेरित है .

post written by:

Related Posts

0 comments: