Tuesday, 31 January 2017

कल पेश होगा मोदी सरकार का चौथा आम बजट बड सकता है बड सकती है टैक्स स्लैब लिमिट जानिए क्या क्या हो सकता और


कल 1 फरवरी 2017 का दिन आपके लिए बहुत खास है क्योंकि कल से आपको दो फायदे मिलने वाले हैं पहला तो ये कि कल से आप एटीएम से एक बार में 24000 रूपये तक निकाल पाएंगे और दूसरा ये कि कल मोदी सरकार का चौथा आम बजट पेश होगा ,वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास आप देशवासिओं के लिए देने को क्या क्या है ये तो कल ही पता चलेगा मगर उम्मीद की जा रही है की सर्विस टैक्स 15% से बढकर 17 से 18% तक किया जा सकता है और उम्मीद ये भी की जा रही है कि टैक्स स्लेव की सीमा 2.5 लाख से बढाकर 4 लाख तक की जा सकती अगर ऐसा हुआ तो आपके बचेंगे हजारों रूपये .

आईये जानते हैं कि आम बजट 2017 - 2018 में आपके लिए क्या क्या फायदे होने  की उम्मीदें हैं .


  • होम लोन हो सकता है सस्ता 
  • भत्ते में मिल सकती है छूट 
  • टैक्स देने वालों को मिल सकती है छूट ,बड सकती टैक्स स्लैब सीमा 2.5 लाख से  बड़कर 4 लाख तक होने की उम्मीद 
  • कैश लेस को बढावा देने के लिए हो सकती हैं नयी घोषणाये
  • बड सकता है सर्विस टैक्स 
  • किसानो को मिल सकता है भारी लाभ
  • बड सकता है मनरेगा का बजट 
  • छोटे उधमियों को खुश करने की होगी पूरी कोशिश 
  • गरीबी रेखा से नीचे मौजूद लोगों के लिए शुरू हो सकती है ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम’ 





Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: