Sunday, 29 January 2017

नमाज के वक्त हुआ मस्जिद में धमाका ,कई लोगों के मारे जाने की खबर


पुलिस विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मस्जिद में हुए धमाके की वजह से दर्जनों लोग मारे गए हैं .
ये घटना कनाडा के क्यूबेक शहर की एक मस्जिद में हुयी पुलिस ने संदिघ्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और मस्जिद के मौलवी से पूछताछ चल रही है ,पूछताछ में सामने आया है कि ये घटना मौलवी की मिलीभगत से हुयी है जबकि मौलवी का कहना है कि उसे is घटना कि कोई जानकारी नहीं है वो मस्जिद में नहीं था जब ये घटना घटी आपको बता दे यह वही मस्जिद है जहाँ 2016 में इसके गेट पर सूअर का कटा हुआ सिर पाया गया था .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: