आज राजधानी दिल्ली में एक सलून की दुकान पर ऐसी घटना घटी जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है क्योंकि है इतनी गंभीर घटना दरअसल हुआ कुछ यूं कि बाल कटवाने आये एक युवक की हत्या सलून के मालिक ने कर डाली और वो भी मामूली सी बात पर वहां मौजूद लोगो के अनुसार युवक जब बाल कटवाने के बाद शीशे में बाल काड़ने लगा तभी उसके पानी के कुछ छींटे सलून मालिक पर पड़ गए इतने में सलून मालिक और युवक में कहासुनी होने लगी तभी अचानक सलून मालिक ने वही रखी बाल काटने वाली कैंची युवक के सीने में घोंप दी घायल अवस्था में उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दी .
घटना के बाद पुलिस ने सलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया है .
0 comments: