Monday, 30 January 2017

अगर आप भी जाते हैं नाई की दुकान पर बाल कटवाने या फिर शेविंग करवाने तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है जरुर पढे


आज राजधानी दिल्ली में एक सलून की दुकान पर ऐसी घटना घटी जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है क्योंकि है इतनी गंभीर घटना दरअसल हुआ कुछ यूं कि बाल कटवाने आये एक युवक की हत्या सलून के मालिक ने कर डाली और वो भी मामूली सी बात पर वहां मौजूद लोगो के अनुसार युवक जब बाल कटवाने के बाद शीशे में बाल काड़ने लगा तभी उसके पानी के कुछ छींटे सलून मालिक पर पड़ गए इतने में सलून मालिक और युवक में कहासुनी होने लगी तभी अचानक सलून मालिक ने वही रखी बाल काटने वाली कैंची युवक के सीने में घोंप दी घायल अवस्था में उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दी .

घटना के बाद पुलिस ने सलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया है . 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: