Sunday, 29 January 2017

मोदी की कार को जब रोक दिया था एक यातायात हालदार ने तो देखिए मोदी जी ने क्या किया उसके साथ


मोदी जी के जीवन की एक ऐसी घटना योग बहुत ही रोचक और उम्मीद है कि आपने शायद नहीं सुनी होगी यह बात उस समय की है जब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई हुआ करते थे उस वक्त नरेंद्र मोदी जी भाजपा के प्रभारी थे लेकिन एक बार जब वह अपनी कार से जा रहे थे तो उसी वक्त एक यातायात हवलदार ने उनकी कार को रोक दिया लेकिन हमारे महान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इंसानियत और नम्रता को देखिए वह ट्रैफिक हवलदार पर गुस्सा होने की वजह उसको शाबाशी दी और कहा बहुत अच्छे इसी तरह से ईमानदारी से अपना काम करते रहिए तो ऐसे हैं हमारे मोदी जी।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: