Tuesday, 31 January 2017

इस बार लड़कियों ने मन बना लिया है कि वो अपना वोट जंगलराज और गुंडाराज के खिलाफ देंगी


यूपी में जिस तरह से अखिलेश यादव के 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं और छात्राओं पर अत्याचार हुए उसे देखते हुए 90% लड़कियों ने मन बना लिया है कि वो अपना वोट इस गुंडाराज के खिलाफ देंगी . आपने पिछले 5 साल में रोज अख़बारों और टीवी न्यूज़ चैनेल्स पर पढा और देखा होगा कि यूपी में आये दिन छात्राओं पर गुंडे किस तरह अत्याचार कर रहे थे लड़कियों की सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था अखिलेश सरकार में ,आये दिन बलात्कार हत्याये जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था ,
बुलंदशहर की घटना तो आपको याद ही होगी कि किस तरह गुंडों ने हद पार कर दी थी गुंडागर्दी की .

इसबार लड़कियां अखिलेश के गुंडाराज के खिलाफ बीजेपी को वोट देंगी ,क्या आप अपना वोट देंगी ?

post written by:

Related Posts

0 comments: