आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2017-2018 के बजट पेश करते हुए आपके लिए दिल खुश कर देने वाले फैसले लिए हैं हम आपको बताएँगे उन 10 महत्वपूर्ण फायदों के बारे में जो आपका दिल खुश कर देंगे .
- घर खरीदने वालों को होगा बड़ा फायदा
- इनकम टैक्स में छूट अब 3 लाख रूपये तक कोई टैक्स नही लगेगा तो वही 3 लाख रूपये से 5 लाख रूपये पर 5% टैक्स देना होगा जो पहले 10% था .
- ई टिकट पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा मतलब अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो आपको कोई सर्विस चार्ज देने की जरुरत नहीं जोकि पहले स्लीपर क्लास के लिए 20 रूपये और ए.सी क्लास के लिए 40 रूपये था .
- सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा बड़ा फायदा इसके तहत LIC अपनी नयी योजना लाएगी जिसमे सीनियर सिटीजन्स को सालाना 8% का return मिलेगा .
- व्यापारियों और छोटी कम्पनियों को टैक्स में राहत मिलेगी जिसमे कॉर्पोरेट टैक्स 30% से घटाकर 25% कर दिया गया है .
- महिलाओं के लिए देश के हर राज्य में महिला शक्ति केन्द्रों का निर्माण कराया जायेगा तो वही गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सरकार उनके खाते में 6000 रूपये डालेगी .
- दलितों को मिलेगा फायदा इसके तहत 52,393 करोड़ रूपये आवंटित किये जायेंगे इस साल इस बजट में 35% की बढोत्तरी की गयी है .
- किसानो को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा इसके तहत सरकार अगले साल 10 लाख करोड़ रूपये बतौर कर्ज के रूप में किसानो को देगी ,मनरेगा के तहत 48000 करोड़ रूपये आवंटित किये जायेंगे इसके तहत सरकार 10 लाख नए तालाब खुद्वाएगी
- बनेंगी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसियां इसके तहत आईआईटी जैसी बड़ी एंट्रेंस परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का एलान भी अरुण जेटली ने किया है. आईआईटी, सीबीएसई और एआईसीटीसी अब प्रवेश परीक्षाएं नहीं लेंगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एक नई संस्था का गठन किया जाएगा और ये एजेंसी पूरे देश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी. अभी तक अलग-अलग बॉडी जैसी सीबीएसई, आईआईटी और एआईसीटीई प्रवेश परीक्षाएं कराती हैं. अब नई संस्था नेशनल टेस्टिंग सर्विस (एनटीएस) को इन सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी.
- 3 लाख रूपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर लगी रोक अब 3 लाख से ऊपर के लेनदेन ज्यादा ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से होंगे .
0 comments: