आज पीएम मोदी ने बिजनौर की एक जनसभा को सबोधित करते हुए गठबंधन पर हमला बोला उन्होंने कहा कि अखिलेश ने ऐसे आदमी को गले लगाया है जिसके ऊपर गूगल में बहुत से चुटकुले मौजूद हैं मोदी का सीधा हमला राहुल गाँधी पर था ,उन्होंने सपा और कांग्रेस पर परिवारवाद का भी आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को जिन्होंने मिलकर लुटा अब उन्होंने मिलकर एक कुनबा बना लिया है अब आप खुद सोंचिये कि जब ये अलग अलग थे तब देश को इतना लुटा अब साथ मिलकर कितना लूटेंगे ? इसलिए ऐसे लोगों को यूपी से भगाना होगा .
महिला सुरक्षा पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि आज यूपी में कोई भी माँ बेटी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करती .मोदी ने किसानो की समस्या का भी जिक्र किया .
अंत में उन्होंने रविदास जयंती पर संत रविदास को भी याद किया .
0 comments: