असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हमले बोला है ,जब उनसे तीन तलाक के मुद्दे पर पूछा गया तो वो भडक गए और बोले "बोल दिए न हम तीन तलाक. एक तलाक मोदी को, एक अखिलेश को और एक कांग्रेस को.’’
आपको पता हो केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक खत्म करने के संकेत दिए थे इस बात पर उनसे ओवैसी का रुख पूछा गया था.
0 comments: