Thursday, 9 February 2017

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट, यूपी चुनाव में है लगभग 50% प्रत्याशी करोड़पति और कई हत्यारोपी बलात्कारी


यूपी में होने वाले प्रथम चरण के 836 उम्मीदवारों में से 302 उम्मीदवारों के पास है करोड़ों की सम्पति ये रिपोर्ट दी है ADR एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट ने तो वही इन 836 उम्मीदवारों में से 168 उम्मीदवार गुंडे मवाली और अपराधिक मामलों में शामिल हैं . इन सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा करोडपति प्रतिशत सपा ,बसपा और कांग्रेस उम्मीदवारों का है तो वही अपराधिक मामले में भी संलग्न सबसे ज्यादा सपा ,बसपा और कांग्रेस के ही उम्मीदवार हैं .

सपा के 51 में से 40
कांग्रेस के 24 में से 18
बसपा के 73 में से 66
भाजपा 73 में से 61
राष्ट्रीय लोक दल के 57 में से 41
293 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 43 ,उम्मीदवार करोडपति हैं
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: