Saturday, 18 February 2017

तमिलनाडु विधानसभा में लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या ,स्पीकर के कपड़े फाड़े ,पढ़िये पूरी खबर


जब तमिलनाडु की स्वर्गीय मुख्यमंत्री जयललिता "अम्मा" का निधन हुआ है तबसे तमिलनाडु की राजीनीति में भूचाल आया हुआ है ,वहाँ मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए अम्मा के करीबियों और विरोधियों दोंनो में संग्राम चल रहा है अभी दो दिन पहले ही तमिलनाडु के राज्यपाल ने ईके पलानीसामी को शपथ ग्रहण करवाकर तमिलनाडु की कमान सौंपी थी और पलानीसामी को 15 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना था ,उस के अंतर्गत आज पलानीसामी जब विधानसभा में बहुमत साबित करने वाले थे उसी दौरान विरोधी पार्टी DMK के विधायकों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया और स्पीकर पी. धनपाल के कपड़े तक फाड़ डाले उन्हें बहुत बेइज्जत भी किया ,मामला गंभीर होते देख स्पीकर को मार्शलों की मदद से विधानसभा से सुरक्षित बाहर निकाला गया .
DMK विधायक Ku Ka Selvam ने तो सारी हदें पार करते हुए स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी .

आपको बता दें इस हंगामे के दौरान एक अधिकारी भी घायल हो गया था जिसे तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया है .

post written by:

Related Posts

0 comments: