Tuesday, 21 February 2017

लालू यादव ने अमरसिंह को बताया "कठफोड़वा",मोदी को बताया इंडियन ट्रम्प


यूपी में अखिलेश और राहुल गाँधी के गठबंधन का प्रचार करने लिए आज लालू यादव लखनऊ आए हुए हैं उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा "मोदी इंडियन ट्रम्प ,अमेरिकी ट्रम्प के भाई ,दोनों ट्विन हैं ,मोदी के रमजान दिवाली वाले व्यान को लेकर कहा कि कोई इतना फूहड़ बात भी करता है क्या ?,मोदी से पूरा देश परेशान है ,उन्होंने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए 2019 में भी करेंगे गठबंधन .
उन्होंने अमर सिंह को लेकर कहा "अमर सिंह भारतीय राजनीति में हमेशा अमर रहेगा. जिस घर में जाते हैं उस घर का टूटना जरूरी है. अमर सिंह कठफोड़वा चिड़िया जैसे हैं.”

post written by:

Related Posts

0 comments: