यूपी चुनाव को जीतने के लिए अखिलेश यादव ने जिस कांग्रेस से हाथ मिलाया था अब वही उनपर भारी पड़ता नजर आ रह है इसका असर आप ये देख सकते हैं कि इन दोनों ने 73 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जीतने भी रैलियां की उन सभी में दोनों पार्टियों के समर्थकों को मिलाकर भी भीड़ इकट्ठी नही हुयी थी अब तो आलम ये है आज वाराणसी में होने वाला अखिलेश और राहुल का रोड शो इज्जत बचाने के डर से रद्द करना पड़ा ,
आपको बता दें इस गठबंधन से अबतक उलेमा काउन्सिल और इमाम बुखारी ने भी पल्ला झाड लिया है और बसपा में शामिल हो गये हैं .
0 comments: