Thursday, 9 February 2017

यूपी में रोड शो में भीड़ आने की वजह से अखिलेश और राहुल का वाराणसी दौरा रद्द


यूपी चुनाव को जीतने के लिए अखिलेश यादव ने जिस कांग्रेस से हाथ मिलाया था अब वही उनपर भारी पड़ता नजर आ रह है इसका असर आप ये देख सकते हैं कि इन दोनों ने 73 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जीतने भी रैलियां की उन सभी में दोनों पार्टियों के समर्थकों को मिलाकर भी भीड़ इकट्ठी नही हुयी थी अब तो आलम ये है आज वाराणसी में होने वाला अखिलेश और राहुल का रोड शो इज्जत बचाने के डर से रद्द करना पड़ा ,
आपको बता दें इस गठबंधन से अबतक उलेमा काउन्सिल और इमाम बुखारी ने भी पल्ला झाड लिया है और बसपा में शामिल हो गये हैं .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: