Wednesday, 8 February 2017

अखिलेश सरकार का काम बोलता है ,आप भी जानिए


5 साल के कार्यकाल में अखिलेश यादव ने यूपी को गर्त में पंहुचा दिया ,अखिलेश सरकार में खाकी पर खादी भारी रही थी ,चारों तरफ गुंडाराज और भ्रस्टाचार ,ऐसे कुछ मुख्य मुद्दे जो अखिलेश सरकार की उपलब्धियां रही हैं आप भी जानिए .
1.  मुजफ्फरनगर दंगे : 62 लोगों की मौत , आज़म खान ने पुलिस प्रशासन कहा "जो हो रहा है उसे होने दो"

2. मथुरा का रामवृक्ष यादव काण्ड : 280 एकड़  सरकारी जमीन पर कब्जा ,24 लोगों की मौत ,23 पुलिस वाले अस्पताल में भर्ती ,

3. दादरी कांड :  अखिलेश सरकार का मामले से पल्ला झाड़ना ,दोष केंद्र सरकार पर लगाना

4. बदायूं दलित युवती रेप काण्ड : कटरा सआदत गंज में दलित युवतियों का बलात्कार कर पेड़ पर लटकाना

5. बुलंदशहर रेप काण्ड : नवलिगों से हाईवे पर सपा गुंडों द्वारा गैंग रेप

6. शाहजहाँपुर पत्रकार को जिन्दा जलाना : पत्रकार जगेन्द्र को सपा मंत्री ने जिन्दा जलवा दिया था मरते वक्त सपा मंत्री का नाम लिया लेकिन हत्या का आरोपी मंत्री खुले आम घूम रह है

7. दुर्गाशक्ति नागपाल भूमाफिया काण्ड : गौतमबुद्ध नगर की कलेक्ट्रेट दुर्गाशक्ति नागपाल द्वारा माफियाओं पर शिकंजा कसने पर अखिलेश द्वारा सस्पेंड कर देना .

8. आईजी अमिताभ ठाकुर काण्ड : आईजी  अमिताभ ठाकुर की पत्नी द्वारा सपा के मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर अमिताभ ठाकुर को मुलायम सिंह द्वारा धमकाना कि बहुत मार पड़ेगी और उन्हें सस्पेंड कर देना

9. यादव सिंह का भ्रष्टाचार काण्ड : नॉएडा का चीफ इंजिनियर यादव सिंह द्वारा अखिलेश सरकार की मिली भगत से हजारों करोड़ों की सम्पत्ति बनाना मगर उस पर कोई कार्यवाही न करना

ये लोग 5 साल में जब ये सब करते रहे तो आगे क्या करेंगे ये आप सोंच और समझ सकते हैं इसलिए अखिलेश को अपना वोट देकर बर्बाद न करें .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: