मेरठ की जनसभा में मोदी जी ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए लिए केंद्र से पैसा भेजते हैं मगर अखिलेश सरकार उसे यूपी के विकास में इसलिए खर्च नहीं करती कि कहीं विकास का क्रेडिट मोदी सरकार को न चला जाये इसलिए सारा पैसा सैफई जैसे कार्यक्रमों में उड़ा दिए जाते हैं. केंद्र से भेजा पैसा लखनऊ में ये विरोधी पार्टी दबा लेती हैं ,अगर यूपी का विकास चाहिए तो इस रुकावट को हटाना पड़ेगा .
बात भी सही है कोई भी विरोधी सरकार नही चाहती कि दूसरी सरकार का नाम हो ,इसलिए यूपी के विकास के लिए इस रुकावट को हटाना पड़ेगा ,क्योंकि जबतक केंद्र और राज्य की सरकारें एक ही पार्टी की नही होंगी तब तक प्रदेश का विकास नही हो सकता .
0 comments: