Wednesday, 8 February 2017

पी.एम मोदी ने गाज़ियाबाद रैली में अखिलेश पर बोला हमला कहा "यूपी में नहीं हैं सुरक्षित माँ बेटियां "


आज यूपी के गाज़ियाबाद में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पी.एम श्री नरेन्द्र मोदी जी अखिलेश सरकार को गुंडों की सरकार करार दिया उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने यूपी सरकार में गुंडों को पाल रखा है और यहाँ कि कानून व्यवस्था एकदम चरमरा गयी है यूपी के आज हालात ये  हैं यहाँ माँ और बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं . यूपी सरकार को गुंडे चला रहे हैं .उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी के 40 हजार मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं. आगे उन्होंने कहा वो सोंचते थे अखिलेश पढे लिखे हैं और प्रदेश का विकास करेंगे मगर उन्होंने उत्तर प्रदेश का विनाश कर दिया है.

मोदी ने वेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार यूपी में बनती है जो धांधली सपा सरकार में हुयी थी उसकी जाँच करवाई जाएगी और कुशल और योग्य युवा को रोजगार मिलेगा .

मोदी ने नौकरी में होने वाले 30 सेकंड के इंटरव्यू पर बोलते हुए  कहा कि उन्होंने अखिलेश सरकार से कई बार इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए कहा था क्योंकि नौकरी में 30 सेकंड लिया जाने वाला इंटरव्यू भ्रष्टाचार की जड़ है ,मगर अखिलेश बाबु ने इसे खत्म नही किया क्योंकि उन्हें युवाओं के रोजगार से कोई लेनादेना नहीं है .



post written by:

Related Posts

0 comments: