आज यूपी में पहले चरण के 73 सीटों के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है ,पहले चरण का मतदान 11 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, इसी बीच आज राहुल गाँधी ने यूपी के अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी की नकल उतारते हुए कहा "मितरो हा हा हा " ,
राहुल ने मोदी पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा "मितरो आपकी जेब में जो पैसे हैं वो कागज हैं वस कागज " राहुल ने आगे कहा कि देश में 6% कालेधन कि वजह से मोदी ने पुरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया मगर कोई भी कालाधन वाला लाइन में नही लगा . राहुल गाँधी ने मोदी की स्वच्छ भारत अभियान योजना को फ्लॉप करार दिया बोले मोदी ने लोगो के हाथ में झाड़ू थमाकर खुद गायब हो गये .
0 comments: