Thursday, 16 February 2017

पाकिस्तान दरगाह में ISIS ने किया भयंकर बम विस्फोट ,100 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत


अब तो पाकिस्तान में दरगाह भी सुरक्षित नहीं कल पाकिस्तान की एक दरगाह में ISIS ने आत्मघाती बम विस्फोट कर दिया जिसमे 100 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 50 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं ,ये विस्फोट उस समय जब दरगाह में भारी संख्या में जायरीन उपस्थित थे और इस विस्फोट को महिला अनारक्षित क्षेत्र में किया गया ,आपको बता दे गुरुवार होने की वजह दरगाह में भारी भीड़ थी ,ये विस्फोट पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में सूफी रस्म ‘धमाल’ के दौरान हुआ. पुलिस मुताबिक मरने वालों की संख्या बड सकती है क्योंकि घायलों को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त अम्बुलेंस नहीं हैं .
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: