Tuesday, 14 February 2017

भारत ने रूस को मात देकर पहली बार बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड


आज सुबह 9:28 AM बजे भारत के आंध्रप्रदेश स्थित इसरो ने श्री हरी कोटा से PSLV C37/कार्टोसेट-2 श्रृंखला से एक ही रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेज दिया ,इस प्रकार भारत ने रूस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अबतक इस प्रकार की उपलब्धि सिर्फ रूस के ही पास थी .आपको बता दें अब तक रूस ने ही 37 उपग्रहों को एक साथ भेजा था मगर भारत ने रूस को पीछे छोड़ते हुए एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा.

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: