आज बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश के गधे वाले व्यान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों जातिवादी राजनीति करने की इतनी आदत पड़ गयी है कि वो अब जानवरों में भी भेदभाव करने लगे हैं ,वो जानवरों की भी जातियां देखने लगे हैं ,मोदी ने कहा अखिलेश यादव को अब गधों से भी डर लगने लगा है ,मोदी बोले मैं गधों से भी प्रेरणा लेता हूँ ,गधे किसी के साथ के भेदभाव नहीं करते वो ये नहीं देखते कि उनके उपर चीनी लदी है या चूना ,गधे बिना थके बिना रुके जनता के लिए हमेशा काम करते रहते हैं .
मोदी ने रैली में कहा कि मुख्यमंत्री जी 5 साल के अपने कार्यों का उत्तर नहीं दे रहें हैं ,और बेशर्मी से बोलते फिर रहे हैं कि "काम बोलता है "
मोदी महाराष्ट्र में आज आये BMC चुनाव नतीजों का भी जिक्क्र करते हुए कहा कि कांग्रेस उन नतीजों में कहीं नजर नहीं आ रही है ,मोदी ने कहा यूपी की जनता इन "27 साल यूपी बेहाल कहने वाले और करने वाले दोनों के अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी .
0 comments: