Sunday, 19 February 2017

फतेहपुर रैली में मोदी का अखिलेश पर हमला बोले "यूपी थाने में FIR लिखवाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना पड़ रहा है "


पीएम नरेंद्र मोदी जी ने फतेहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला ,मोदी ने कहा आज यूपी में कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि न्याय के लिए तरस रही माँ बेटी की FIR थाने में लिखने के लिए देश के सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना पड़ रहा है रेप का गायत्री प्रजापति के खिलाफ FIR लिखो उसके बाद भी उसके खिलाफ थाने में FIR नहीं दर्ज की जाती ,अखिलेश जी क्या आपने यही काम किया है ,क्या आपने माँ बेटियों की हत्या करने की खुली छूट दे दी है अपने गुंडों को ,
मोदी ने रैली में मौजूद भीड़ से पूछा क्या आपने इसलिए सपा सरकार बनायीं थी कि सपा के गुंडे नेता माँ बेटियों की इज्जत लूटें और उनकी हत्या करदे.?
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: