Friday, 24 February 2017

बौखलाए सपाई गुंडे और कांग्रेसी उतरे गाली गलौच पर "मोदी और अमित शाह को बताया लफ्फाज"


जब से महाराष्ट्र BMC में भाजपा की जीत हुयी है तबसे यूपी में मोदी विरोधियों के हाथ पैर फूल गए हैं और उनकी बौखलाहट उनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा से साफ़ झलकती है ,अखिलेश यादव के गुंडों का मानसिक संतुलन तो पहले से ही बिगड़ा हुआ था ,और यही कारण था अखिलेश के मंत्री ने मोदी और अमित शाह को आतंकवादी बताया था ,तो उधर अखिलेश यादव ने भी गुजरात के लोगों को गधा बताते हुए गुजरात की जनता का अपमान किया था इस तरह कि भाषा का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अखिलेश यादव और अखिलेश के पालतू गुंडों को अपनी हार साफ़ दिखाई पड़ रही है ,इस अभद्र भाषा के इस्तेमाल को जारी रखते हुए अखिलेश यादव के एक मुस्लिम गुंडे ने इलाहबाद में जगह जगह पोस्टर में अमित शाह और मोदी को लफ्फाज बताया है.

post written by:

Related Posts

0 comments: