आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर बहुत तीखे प्रहार किये उन्होंने कहा "अखिलेश जी मैं लखनऊ मेट्रो का टिकट खरीदता हु और आप भी खरीदिये उस मेट्रो में मैं आपके साथ सफर करना चाहता हूँ ,ताकि लोगों को पता चले कि मेट्रो किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाती है ?" मोदी ने कहा लखनऊ में कोई मेट्रो नहीं है अखिलेश ने सिर्फ लाल फीता काट कर सारा पैसा हडप लिया ,उद्घाटन में काम दिखाने के डर से लखनऊ के बीजेपी सांसद तक को नही बुलाया .
मोदी ने कहा आप लोगों को इस तरह से कैसे मुर्ख बना सकते हैं और ऊपर से कहते हैं कि आपका काम बोलता है , मोदी ने आगे कहा कि आपने मेदांता अस्पताल बनवाया उस अस्पताल में मै भी अपना बीपी चेक करवाऊंगा और आप भी चेक करवाना ताकि लोग ये जान सकें कि उस अस्पताल में डॉक्टर कितने बजे से कितने बजे तक बैठता है और कितने डॉक्टर हैं ,मोदी ने कहा आपने मेदांता अस्पताल के नाम पर सिर्फ घोटाला किया है कोई अस्पताल नहीं चलता .
मोदी ने कहा आज यूपी में माताएं बहने गले में सोने की चेन डालने डरती हैं कि कहीं कोई गुंडा लूट न ले , मोदी ने कहा अखिलेश जी आपके ये काम नही कारनामे बोलते हैं ,मोदी ने यूपी वालों से अपील की आप एक बार हमें सेवा का मौका दीजिये यूपी में हमारी सरकार बनवाईये ,बीजेपी की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर सारे गुंडे और चोर जेल में होंगे .
मोदी ने कहा अखिलेश जी आपने श्री राम और श्री क्रष्ण की जन्भूमि को क्या से क्या बना दिया .
0 comments: