Tuesday, 14 February 2017

पहले चरण में भाजपा को मिली बढ़त से डरा अखिलेश राहुल गठबंधन ,काटे गए पांच पांच प्रत्याशियों के टिकट


यूपी 11 फरवरी शनिवार को हुए 73 सीटों के मतदान में भाजपा को मिली बढ़त से अखिलेश राहुल गठबंधन इतना डर गया है कि उनको अपनी रणनीति भी बदलने को मजबूर होना पडा और यही कारण है कि राहुल और अखिलेश ने अपनी अपनी पार्टी के पांच पांच उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है और इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को उतारा गया है .
जिनके नाम काटे गये हैं वो ये हैं

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जिनके नाम कटे
1. श्री मारुफ़ खां - लखनऊ मध्य
2. श्री अभिमन्यु सिंह - बिन्दकी
3. श्री जवाहर लाल दिवाकर - सोराँव 
4. श्री भगतराम मिश्र - प्रयागपुर
5. श्री भगौती चौधरी - छानवे

सपा पार्टी के नये उम्मीदवार जो अब लड़ेंगे इन सीटों पर
1. रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी - लखनऊ मध्य
2. रामेश्वर दयाल- समाजवादी पार्टी - बिन्दकी
3. सत्यवीर- समाजवादी पार्टी - सोराँव
4. भाई लाल- समाजवादी पार्टी - प्रयागपुर
5. मुकेश श्रीवास्तव- समाजवादी पार्टी - छानवे

सपा पार्टी के उम्मीदवार जिनके नाम कटे
1.श्री मती अरुणा तोमर - महाराज पुर
2. श्री मो. हसन रूमी - कानपुर कैंट 
3. श्री रामदेव कोल - कोरांव
4. श्री अजय कुमार "अमृत लाल" - बारा
5. श्री रमेश कुमार - महरौनी

कांग्रेस पार्टी के नये उम्मीदवार जो अब लड़ेंगे इन सीटों पर 
1.राजाराम पाल- कांग्रेस - महाराज पुर
2.सोहिल अख्तर अंसारी- कांग्रेस - कानपुर कैंट
3. राम कृपाल- कांग्रेस - कोरांव
4. सुरेश कुमार- कांग्रेस - बारा
5. बृज लाल खबरी- कांग्रेस - महरौनी 

अखिलेश राहुल का ये हडबड़ी भरा फैसला गठबंधन की हार को साफ़ दर्शाता है ,
नरेन्द्र मोदी जहाँ भी चुनावी रैली कर रहे हैं वहाँ की जनता से विकास के नाम वोट मांग रहे हैं और यही वजह है कि यूपी में हवा का रुख पूरी तरह से मोदी जी की तरफ हो गया है .
इसलिए राहुल अखिलेश गठबंधन को वोट देकर अपना वोट गड्ढे में न डालें .  

post written by:

Related Posts

0 comments: