Friday, 17 February 2017

तो अखिलेश यादव का समाजवाद ये कहता है "सपा पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सपा के गुंडे नेता करते हैं रेप "


अखिलेश यादव के समाजवाद का घिनौना चेहरा देखिये अब तो सपा के गुंडे नेता सपा पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं ,ये गुंडे नेता पहले तो महिला के साथ 2 साल तक मनमर्जी करते हैं और ये बेशर्म गुंडे नेता अपनी बेटी की उम्र की बच्ची तक को नहीं बख्शते ,मजबूरन जब महिला थाने जाकर FIR दर्ज करवाना चाहती है ,तो इन गुंडे के कार्यालय बने थानों में कोई कार्यवाही करना तो दूर उस पीडिता की FIR तक दर्ज नहीं की जाती है ,
जब सुप्रीम कोर्ट आदेश देता है कि FIR दर्ज करो उसके बाद भी अखिलेश यादव के गुलाम DGP जो कलंक हैं पुलिस के नाम पर फिर भी FIR दर्ज नहीं करते और दलील देते हैं कि जब सुप्रीमकोर्ट के आदेश की कॉपी मिल जाएगी तभी FIR दर्ज होगी .
हम बात कर रहे थे अखिलेश के उस गुंडे नेता की जिसका नाम "गायत्री प्रजापति" है, जिसने एक महिला और उसकी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया और उन्हें 2014 से 2016 तक लगातार 2 साल शिकार बनाया .

अखिलेश यादव जवाब दो क्या यही है समाजवाद ? 

post written by:

Related Posts

0 comments: