Tuesday, 7 February 2017

लोकसभा में गरजे मोदी वोले "गरीब मां का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है" ,यूपी को है SCAM से छुट्टी दिलाना


पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि "देश में लोकतंत्र किसी एक पार्टी  की वजह से नही बल्कि लोक जनशक्ति की वजह से बचा है आगे उन्होंने कहा "ये लोक जनशक्ति का ही कमाल है कि एक गरीब माँ का भी बेटा प्रधानमन्त्री बन सकता है "

उन्होंने यूपी के बारे में भी कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले कई दशको से गर्त में चला गया है इसका विकास रुक गया है इस पर राज करने वाली पार्टियों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है उन्होंने कहा कि यूपी को SCAM से मुक्ति दिलानी है .

post written by:

Related Posts

0 comments: