Tuesday, 14 March 2017

भाजपा जब तक विपक्ष में थी तब ईवीएम मशीनों का विरोध करती थी और अब धांधली कर रही है इसलिए दिल्ली MCD चुनाव वैलेट पेपर से हो

नई दिल्ली : यूपी विधानसभा में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत विरोधियों के गले से नहीं उतर रही ,विरोधी भाजपा की जीत को ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं ,अब इसी क्रम में आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी यूपी में भाजपा को मिली जीत को ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।


दिल्ली विस चुनाव इस्तेमाल ई.वी.एम मशीनों से दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मशीनों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि "जब तक भाजपा विपक्ष में थी तब वह ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाती थी मगर अब सत्ता में है तो खुद मशीनों में धांधली कर रही है।"  

आप नेता ने चुनाव आयोग से मांग कि "दिल्ली में होने वाले MCD चुनावों में भाजपा की मशीनों के साथ छेड़खानी को रोकने के लिए वैलेट पेपर से मतदान किया जाये" ,आप नेता ने आगे कहा कि यूपी में भी नगर निगम चुनावों में वैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है तो दिल्ली में इस्तेमाल करने में क्या दिक्कत है ?


आपको बता दे कि आप नेता ने दिल्ली MCD में वैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग आप पार्टी की पंजाब में शर्मनाक हार और गोवा में खाता तक नहीं खुलने की वजह से भी किया है ,आप पार्टी का दावा था कि वो पंजाब और गोवा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और इतने ओवर कांफिडेंस की वजह से आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने बैनर पहले से ही छपवा लिए थे
11  तारीख को चुनाव नतीजों वाले दिन भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत और अपनी दर्दनाक हार से पागल हुयी मायावती ने चुनाव आयोग से नतीजे रोककर दुबारा वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग तक कर डाली मगर चुनाव आयोग ने मायावाती के आरोपों को सिरे ख़ारिज करते हुए मायावती की मांग को ठुकरा दिया
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: