Saturday, 4 March 2017

जो लोग दावा करते थे कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली मिलती है मगर खुद जैसे ही मन्दिर पंहुचे बिजली गुल हो गयी - पीएम मोदी


वाराणसी में कल मोदी जी रोड शो किया और उनके रोड शो के बाद राहुल अखिलेश यादव ,और डिंपल ने अपना रोड शो शुरू किया,जिस तरह रोड शो के बाद पीएम मोदी ने बाबा काल भैरब के दर्शन किये और उसके बाद विश्वनाथ मंदिर गये ,उसी तरह अखिलेश यादव और डिंपल भी मन्दिर गयी मगर भोले बाबा ने अखिलेश यादव के उस झूठ को बेनकाब कर दिया जिसमे वो अपनी हर रैली में कहते थे कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है ,और मोदी गंगा मईया की कसम खाकर कह दें कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती ,अखिलेश यादव और डिंपल मन्दिर में जैसे ही पूजा करने पहुंचे वहां बिजली चली गयी.
बिजली के इसी मुद्दे पर पीएम मोदी कल रोड शो के बाद वाराणसी में दिए अपने भाषण में अखिलेश यादव को घेरा उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में बिजली की क्या स्थिति है ये भोले बाबा ने अपने संकेत से साफ़ कर दिया ,उन्होंने कहा जो लोग ये दावा करते थे कि यूपी में 24 घंटे बिजली दी जा रही है उन झूठ बोलने वाले लोगों को देश के सामने भोले बाबा ने बेनकाब कर दिया. मोदी कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर वाराणसी को 24 घंटे बिजली दी जाएगी और गलियों में जो तारो का जाल फैला हुआ उससे मुक्ति दिलाई जाएगी , मोदी ने ये भी कहा कि अब तक कशी में 8 हजार घरों को लटकते तारों से मुक्ति दिला दी गयी है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: