Friday, 10 March 2017

यूपी में भाजपा की जीत का श्रेय अखिलेश यादव और राहुल गाँधी को जायेगा,अखिलेश का राहुल से हाथ मिलाना बीजेपी के अच्छे दिन - अमरसिंह


उत्तर प्रदेश: यूपी एग्जिट पोल में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलने पर पूर्व सपा नेता अमरसिंह ने कहा है कि अगर यूपी में भाजपा जीतती है तो इसका श्रेय सिर्फ अखिलेश यादव और राहुल गाँधी को जायेगा ,अमरसिंह ने कहा कि अखिलेश यादव का राहुल गाँधी के साथ गठबंधन करना ही बीजेपी के अच्छे दिन हैं ,क्योंकि सपा कांग्रेस का गठबंधन होने से बड़ी संख्या में यादव और मुस्लिम वोटरों को निराशा हुयी
अमरसिंह ने आगे कहा कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के पास कोई ठोस विकास का मुद्दा नहीं था यही वजह रही कि उन्होंने देश के पीएम के लिए "गधा,आतंकी,पागल मोदी" जैसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. अखिलेश यादव के पास चुनावो के लिए कोई ठोस योजना नहीं थी". अमरसिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी में कढ़े और साहसिक फैसले लेने की हिम्मत है। 

अमरसिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पूरे चुनाव मेट्रो मेट्रो चिल्लाते रहे जोकि अभी अस्तित्व में आनी है ,आपने सड़कें बनवाई जो गड्डों से भरी पड़ी हैं ,इसलिए मोदी जब कहते हैं कि यूपी में विकास नहीं हुआ तो वो एकदम सही है ,अमरसिंह बोले कि अखिलेश यादव ने खुद स्वीकार किया कि अगर परिवार में झगड़ा नहीं होता तो गठबंधन भी नहीं होता मतलब ये गठबंधन आपकी एक मजबूरी थी
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: