Wednesday, 29 March 2017

2018 में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कांग्रेसी नेता असलम शेर खान का RSS की तर्ज़ पर 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' बनाने का ऐलान


मध्य प्रदेश : वर्तमान में विलुप्त होती कांग्रेस को बचाने के लिए कांग्रेसी नेता असलम शेर खान आरएसएस की ही तरह एक संघ बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' ,इस संघ को बनाने का असली मकसद 2018 में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाना है ,उन्होंने कहा इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा जो किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए न हों और जिहादी होने के साथ साथ सेक्युलर हों ,कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हों
कांग्रेसी नेता असलम शेर खान ने कहा कि 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' चुनाव समय में कांग्रेस को पीछे के दरवाज़े से उसी तरह से मदद करेगा जैसे आरएसएस बीजेपी की मदद करता है,उन्होंने कहा हमारे 'राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ' का कोई यूनिफार्म नहीं होगा जैसा कि आरएसएस  चड्डीधारी गैंग का होता है

असलम शेर खान ने आगे कहा आज समय ऐसा है कि कांग्रेस के पास ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भारी कमी है जबकि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का होना बहुत जरुरी होता है ,हमारी विरोधी पार्टी बीजेपी के पास जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है इसलिए वो लगातार चुनाव जीतती जा रही है

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस की शर्मनाक हार को देखते हुए हमें अब यकीन हो गया है कि सत्ता में वापसी सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों को पाकर नहीं हो सकती ,अल्पसंख्यक वोटों की कोई हैसियत नहीं है इस बात का सबूत यूपी ने दे दिया है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: