गिरिराज के उस बयान पर जिसमे बीजेपी नेता गिरिराज ने कहा था कि "भारत में अब मुसलामानों की आबादी बहुत "भारत में मुस्लिम आबादी इतनी बढ़ चुकी है कि इन्हें अब "अल्पसंख्यक" दर्जे से बाहर निकाल फेंकना चाहिए" और अल्पसंख्यक की परिभाषा पर बहस होनी चाहिए . इसका जवाब देते हुए आज़म खान ने बीजेपी नेता को बेवकूफ बताते हुए कहा कि "ये बेवकूफ लोग हैं जो सिर्फ नुकसान पंहुचाने की ही बात कर सकते हैं ,इन बेवकूफों की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए ,चुनाव हो जाने दो हम सबको ठीक कर देंगे"
आपको बता दें गिरिराज ने एक ट्वीट करके मुसलमानों के अल्पसंख्यक का दर्जा छीनने को लेकर बयान जारी किया था ,उन्होंने दैनिक जागरण में छपी अख़बार की कटिंग भी ट्वीट की थी.
अमेरिका स्थित प्यू रिसर्च सेंटर की "द फ्यूचर ऑफ़ वर्ल्ड रिलीजन" नामक इस रिपोर्ट ने एक बहुत ही डराने वाली रिपोर्ट दी है जिसमे कहा गया है भारत 2050 तक सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जायेगा अभी भारत इंडोनेशिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम देश है ,2050 तक जहाँ मुस्लिमों की जनसँख्या में 73 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी तो वहीँ दूसरी तरफ हिन्दू आबादी केवल नाम मात्र की 34 फीसदी ही बढेगी ,इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2050 तक भारत में दूसरे सबसे ज्यादा बड़ने वाले लोग ईसाई होंगे जिनकी आवादी 35% तक बड जाएगी.
0 comments: