Tuesday, 14 March 2017

भाजपा की यूपी में ऐतिहासिक जीत पर बिहार में लालू-नीतीश महागठबंधन टूटने की कगार पर ,आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार को ठहराया यूपी में सपा की हार का जिम्मेदार

बिहार : यूपी में ऐतिहासिक जीत हुयी भाजपा की और जीत का साइड इफ़ेक्ट पड़ा बिहार में लालू-नितीश के महागठबंधन पर ,जी हाँ ,बिहार महागठबंधन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने यूपी में सपा गठबंधन की करारी हार का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया है ,रघुवंश प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने मोदी के नोटबंदी फैसले का समर्थन किया जिससे यूपी में अखिलेश के गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा

आर.जे.डी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे यूपी चुनाव में नोटबंदी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला ,पूरे चुनाव भर वो इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे,जिससे भाजपा को इससे बहुत फायदा पंहुचा, नीतीश कुमार का नोटबंदी के फैसले का समर्थन करना और यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार न करना ही यूपी में सपा गठबंधन की हार का कारण बना। 

अब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह और नीरज कुमार ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार पर लगाये गये आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लालू यादव से रघुवंश प्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा है,उधर रघुवंश प्रसाद ने मंगलवार को फिर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो सिपाही हैं और सेनापति के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं सेनापति लालू यादव आदेश दें नीतीश कुमार का गरदा झाड़ दें

आपको यह भी बता दें कि बिहार के आरजेडी नेता लालू प्रसाद ने यूपी में गठबंधन के लिए प्रचार किया था और देश के पीएम मोदी के लिए कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था ,लालू यादव ने यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में देश के पीएम मोदी को "हिजड़ा" और अमित शाह को "गैंडा" जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया था मगर इन अपशब्दों का जवाब यूपी की जनता ने भाजपा को वोट देकर दिया। 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: