नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड में बच्चों के एडमिशन में गिरावट को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने फैसला किया है कि आगामी 2017-18 के सत्र से इन 41 विषयों की पढ़ाई नहीं होगी ,अब ये विषय हमेशा के बंद किये जा रहे हैं ,ये 41 विषय 2 साल पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने शुरू किये थे ताकि छात्रों को अपना carrier चुनने में कोई दिक्कत न हो मगर इन विषयों में छात्रों के कम इंटरेस्ट को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने इनको बंद करने का फैसला किया है.इन 41 विषयों में कक्षा 12 के भी 7 विषय शामिल हैं।
यहाँ देखिये वो 41 विषय जो अब बंद होने जा रहे हैं
इंटरमीडिएट के 7 विषय
- फिलोसॉफी
- क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज
- हेरिटेज क्राफ्ट
- ग्राफिक डिजायन
- ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज
- थियेटर स्टडीज
- लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
कक्षा 11 और 12 में पढ़ाये जाने वाले 34 विषय जो अब बंद होने जा रहे हैं
- पोल्ट्री न्यूट्रीशन एंड फिजियोलॉजी
- पोल्ट्री प्रोडक्ट्स एंड टेकनोलॉजी
- पोल्ट्री डिजीज एंड देयर कंट्रोल
- फाउंड्री टेकनोलॉजी
- मैनेजमेंट ऑफ डेयरी एनिमल्स
- मिल्क मार्केटिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप
- डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी,
- नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल
- आर्ट्स एंड साइंस ऑफ मेकअप एंड रिटेल
- एस्टिमेशन इन सिविल इंजीनियरिंग
- एलीमेंट्री स्ट्रक्चरल मैकेनिक्स
- सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एंड अकाउंटिंग
- ऑफिस कम्युनिकेशन
- एसी एंड रेफ्रिजरेशन प्रथम द्वितीय
- बायोलॉजी ऑप्थेलमिक
- ऑप्टिक
- लैब मेडिसिन
- क्लिनिकल बायो केमिस्ट्री
- माइक्रो बायोलॉजी
- रेडिएशन फिजिक्स
- रेडियोग्राफी प्रथम द्वितीय
- हेल्थ एजुकेशन
- कम्युनिकेशन
- फर्स्ट एड एंड इमरजेंसी मेडिकल केयर
- चाइल्ड नर्सिंग,
- मिडवाइफरी
- हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट
- इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन्स
- कांफेक्शनरी
- म्यूजिक एस्थेटिक्स
- म्यूजिक प्रोडक्शन
0 comments: