Wednesday, 15 March 2017

कांग्रेस पार्टी अंदर ही अंदर से खत्म करने वाली बीमारी से ग्रस्त ,तगड़े उपचार की जरुरत - प्रिया दत्त ,कांग्रेस नेता

मुंबई : अभी हाल ही में महाराष्ट्र में हुए BMC चुनाव में और उसके बाद यूपी ,उत्तराखंड ,गोवा और मणिपुर में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार होने पर अब मुम्बई कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उसे बीमार पार्टी बताया है ,उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को ऐसी बीमारी लग चुकी है जो इसे अंदर ही अंदर से खत्म कर रही है.और हमें पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए भरपूर कोशिस करनी चाहिए.देश से खत्म हो रही कांग्रेस पार्टी के प्रति पूर्व सांसद का दर्द छलक आया है और उन्होंने इसे किसी एक की पार्टी न होते हुए सबकी पार्टी बताया है

जिस तरह से कांग्रेस का महाराष्ट्र में BMC चुनाव में सूफड़ा साफ़ हो गया और उसके बाद अभी हुए 5 राज्यों में से 4 राज्यों में पार्टी का सूफड़ा साफ़ होने से उन्होंने ट्वीट करके कहा"हमें अपने आप को एकजुट रखकर पार्टी को फिर से बनाने की जरूरत है ,यह पार्टी किसी एक व्यक्ति की नहीं यह सभी लोगों की पार्टी।" 

कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने आगे कहा "कांग्रेस की लगातार हार ने यही दिखाया है कि पार्टी autoimmune बीमारी से ग्रस्त है,कांग्रेस ही कांग्रेस को खत्म कर रही है,इसे फिर स्वस्थ करने के हमें पार्टी का अंदर से इलाज करने की जरुरत है।"

हम आपको बता दें कि यूपी विस की 403 सीटों में से सपा कांग्रेस गठबंधन को केवल 54 सीटें ही मिल पाई थीं जिनमे कांग्रेस को अबतक की सबसे ज्यादा शर्मनाक केवल 7 सीटें ही मिली थीं ,राहुल गाँधी का गढ़ और संसदीय क्षेत्र अमेठी की पाँचों सीटें कांग्रेस हार गयी थी

post written by:

Related Posts

0 comments: