Wednesday, 29 March 2017

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने योगी सरकार को दी धमकी कहा "मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों का उत्पीड़न बंद करे योगी सरकार नहीं तो पड़ेगा बहुत मंहगा'


उत्तर प्रदेश : यूपी में योगी सरकार बनते ही यूपी के सभी अवैध बूचड़खानों पर ताला डाल दिया गया ,मगर विरोधियों ने अब योगी सरकार को निशाने पर ले लिया है और अवैध बूचड़खानों को धर्म से जोड़कर राजनीति करना शुरू कर दिया है ,सभी विरोधी पार्टियाँ मुस्लिमों के पक्ष में खड़ी हो गयी हैं और बढ़चढ़कर बयानवाजी करके अपने आपको दूसरी पार्टियों से ज्यादा मुस्लिमों का हितैषी बताने की कोशिस में लगी हैं
अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव गिरीश ने योगी सरकार पर मीटबंदी की आड़ में मुस्लिमों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा है कि योगी सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही मुस्लिमों को परेशान कर रही है जोकि सही नहीं है, गिरीश ने कहा मीट कारोबार से हर वर्ग हर धर्म का इन्सान जुड़ा हुआ है मगर कार्यवाही सिर्फ मुस्लिम धर्म के लोगों पर हो रही है

भाकपा नेता गिरीश ने योगी सरकार को धमकाते हुए कहा "मीटबंदी की आड़ में योगी सरकार मुसलमानों का उत्पीड़न बंद करे नहीं तो सिर्फ एक हाथ से ताली बजाना योगी सरकार को बहुत मंहगा पड़ेगा" ,उन्होंने कहा जहाँ एक ओर योगी सरकार की पुलिस बेवकूफी भरे तौर तरीकों को अपना कर अवैध बूचड़खाने बंद करने में जुटी है तो वहीँ सत्ता का संरक्षण प्राप्त कुछ अराजक तत्व गुंडागर्दी करके मुसलमानों की मीट की दुकानों को जबरन बंद करवा रहे हैं

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "योगी सरकार को अगर एनजीटी और सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन ही करना था तो पहले उसे अवैध बूचड़खानों को नोटिस देना चाहिए था ,ताकि अवैध बूचड़खाने वाले कारोबारी लाइसेंस प्राप्त कर लेते और जिनका लाइसेंस रिन्यू होना था वो रिन्यू करवा लेते मगर योगी सरकार ने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर योगी सरकार ऐसा करती तो उसे मुस्लिमों को प्रताड़ित करने का मौका नहीं मिलता

भाकपा नेता गिरीश ने आगे कहा "अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के बंद होने का बड़ा असर सब्जी बाज़ार में भी दिखना शुरू हो गया है ,लोगों द्वारा सब्जियों की बढ़ती मांग के कारण सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं जिसका सीधा असर गरीब आम जनता की जेब पर पड़ेगा
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: