उत्तर प्रदेश : यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही यूपी में चल रहे सैकड़ों अवैध बूचड़खानों को बंद करने से काफी कसाईयों का रोजगार छीन गया और वो अवैध बूचड़खाने बंद करने का विरोध का करने लगे, इस विरोध में कल लखनऊ में कसाईयों ने चिकन और मटन तक की दुकानों को बंद करवाके उन्हें भड़का के हड़ताल शुरू कर दी और मांग करने लगे कि फिर से बंद हुए अवैध बूचड़खानों को दुबारा शुरू कराया जाये क्योंकि हम वेरोजगार हो गए हैं।
अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इन कसाईयों की मांग पर कहा है कि "बंद हुए अवैध बूचड़खाने किसी भी कीमत पर अब दुबारा शुरू नहीं करवाए जायेंगे,यूपी में अब कोई भी अवैध काम नहीं होने देंगे", हालाँकि डिप्टी सीएम ने वेरोजगार हुए कसाईयों को आश्वासन दिया है कि वेरोजगार हुए कसाईयों के लिए सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।"
आपको बता दें कि यूपी में कुल 356 बूचड़खाने थे जीने अवैध बूचड़खाने 316 और बैध बूचड़खाने मात्र 40 हैं लेकिन योगी सरकार ने अब सारे के सारे अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया है।
आपको बता दें कि यूपी में कुल 356 बूचड़खाने थे जीने अवैध बूचड़खाने 316 और बैध बूचड़खाने मात्र 40 हैं लेकिन योगी सरकार ने अब सारे के सारे अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया है।
0 comments: