Thursday, 9 March 2017

आतंकी सैफुल्लाह की एनकाउंटर पर दिग्विजय द्वारा दिए पर बीजेपी ने किया पलटवार ,बोले कांग्रेसी नेता मुस्लिम समुदाय से मांगे माफ़ी


लखनऊ में ISIS आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बेहद ही शर्मनाक और मुस्लिम समुदाय को अपमानित करने वाला बयान दिया था दिग्विजय के बयान का सीधा मतलब समूचे मुस्लिम समुदाय को आतंकवादी बताने वाला था
अब दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि जब आतंकवादी सैफुल्लाह का पिता ही उसको देशद्रोही मान रहा है तो ऐसे में कांग्रेस बयान करके राजनीति कर रही है ,बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि दिग्विजय सिंह समूचे मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं ,इसके लिए उन्हें मुसलामानों से माफ़ी मांगनी चाहिए। 

क्या कहा था दिग्विजय ने अपने ट्वीट में ?
लखनऊ एनकाउंटर में मारे गये ISIS आतंकवादी सैफुल्लाह पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय ने ट्वीट करके कहा था कि "भारत में मुस्लिम नौजवानों को इंसाफ नहीं मिल रहा है इसी कारण वो ISIS से जुड़ रहे हैं।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: