उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री यूपी का बनाया गया है मगर परेशानी दिल्ली में बैठे आम आदमी पार्टी के ढोंगी नेताओं को हो रही है ,कल योगी जी को यूपी का मुख्यमंत्री घोषित किये जाने के बाद विरोधी पार्टियो को ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोले या क्या न बोले ? बौखलाहट में बेतुकी बयानवाजी कर रहे हैं।
अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यूपी के लोगों को भडकाने के मकसद से अपने ट्वीटर account से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा "UP में अति पिछड़ा वर्ग का भारी समर्थन लेकर BJP सत्ता में आयी,लेकिन CM के नाम पर ठेंगा दिखा दिया,योगी लाओ,नफ़रत फैलाओ,सबका साथ,सबका विकास।"
योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब सवा 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे और इस समारोह में पीएम मोदी ,अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
0 comments: