Friday, 17 March 2017

आगरा में ISIS ने दो जगह किये बम धमाके ,अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन थी निशाने पर


आगरा : शनिवार आज सुबह आगरा में दो जगह बम धमाके होने से पूरा इलाका दहशत में है ये दो बम धमाके अलग अलग जगहों पर हुए जिनमे हला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुआ और दूसरा प्लम्बर के घर में हुआ घटना की सूचना पाते ही डीआईजी समेत भारी संख्या में पुलिस बल धमाकों की जगह पहुँच चुका है,ऐसा बताया जा रहा है कि ये धमाके ISIS ने करवाए थे इससे पहले ISIS ताजमहल को उड़ाने की धमकी भी दे चुका है
आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात आगरा की ट्रेन को पलटने का धमकी भरा खत मिला था और खत ISIS के नाम से था ,फ़िलहाल धमाकों वाली पूरी एरिया की घेराबंदी कर दी गयी है,शक जताया जा रहा है कि जिस प्लम्बर के घर में बम धमाका हुआ था ये दोनों बम उसी के घर में बनाये गये थे
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: