Tuesday, 14 March 2017

मध्यप्रदेश : ISIS मुस्लिम आतंकवादी आवेश शेख खरगौन से गिरफ्तार ,आतंकवादी है एम.टेक पासआउट

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के खरगौन से एक और ISIS मुस्लिम आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है इसका नाम आवेश शेख है और पिता का नाम जाकिर शेख ,ये आतंकवादी एम.टेक पास आउट है मध्यप्रदेश से इसकी गिरफ़्तारी महाराष्ट्र एटीएस ने की है ,महाराष्ट्र ATS उसे पकड़कर मुंबई ले गयी है. ये आतंकवादी मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के तलाई मार्ग का रहने वाला है

आपको बता दे मध्यप्रदेश ट्रेन में हमला करने वाले ISIS के खुरासान आतंकी गुट का एक सैफुल्ला नाम का आतंकवादी यूपी के लखनऊ में एनकाउंटर में मारा गया था उसके बाद खुरासान गुट के आतंकवादियो की गिरफतारी में पुलिस ने धरपकड की थी और खुरासान गुट का मुखिया गौस मुहम्मद खान को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया था उसी बाद अब पुलिस ने मध्यप्रदेश के खरगौन जिले से ISIS के लिए काम करने के आरोप में मुस्लिम आतंकवादी आवेश शेख को पकड़ा है। 

आपको यह भी बता दें हमारे देश से पिछले एक साल में कई ISIS अतंकवादियो की गिरफ़्तारी की गयी है और ये सब आतंकवादी उच्च शिक्षित मुस्लिम युवक ही हैं. लखनऊ में मारा गया ISIS आतंकवादी सैफुल्ला भी बी.कॉम पासआउट था
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: