Monday, 27 March 2017

पकड़ा गया यूपी का पहला माफिया मनोज गोयल "मथुरा रिफाइनरी की पाइप से तेल चुराकर बेंचता था,अब तक की अरबों रूपये की चोरी"


उत्तर प्रदेश : अखिलेश सरकार में बेख़ौफ़ तेल चोरी करके अरबों रूपये का व्यापार करने वाला तेल माफिया योगी सरकार बनते ही पकड़ लिया गया है, मथुरा रिफाइनरी की पाइप से तेल चोरी करने वाला मनोज गोयल अब तक अरबों का तेल चुराकर बेंच चुका है ,एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखिलेश सरकार में पुलिस प्रशासन इस अरबपति तेल माफिया पर  कार्यवाही करने से डरता था मगर यूपी की नई सरकार के माफिया मुक्त यूपी बनाने के इरादे के बाद उसे पकड़ लिया गया है
आपको जानकर ये हैरानी होगी इस अरबपति तेल माफिया ने तेल का काला कारोबार करके करीब 24 से ज्यादा पेट्रोल पम्प खुलवा दिए जो आगरा के आसपास जनपदों में धड़ल्ले से चल रहे हैं कुछ तो पेट्रोल पम्प बिना मानक पूरे किये ही चलाये जा रहे हैं मगर इस पर अब योगी सरकार शख्त एक्शन लेने जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अरबपति तेल माफिया का कनेक्शन सपाई नेताओं से भी है, जिनके संरक्षण में ये तेल का काला कारोबार कर रहा था.ये तेल चोर अभी तक लगभग 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का तेल चुरा चुका है।"

आखिर है कौन ये अरबपति तेल माफिया मनोज गोयल?
सन 1994 में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में जेल जाने वाला तेल माफिया मनोज गोयल शाहगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाके में एक छोटे से मकान में रहता था ,मगर तेल के काले कारोबार की बदौलत नेहरु नगर में उसने एक आलीशान बंगला खरीद लिया और वहीँ शिफ्ट हो गया. मगर अब योगी सरकार ने इसे सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है

आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर में कह चुके हैं कि यूपी के गुंडे ,माफिया ,अपराधी या तो सुधर जायें या फिर यूपी छोड़कर चले जायें वरना हम उन्हें ऐसी जगह भेज देंगे जहाँ कोई नहीं चाहता

post written by:

Related Posts

0 comments: