Tuesday, 14 March 2017

यूपी में कड़ाके की हार के बाद राहुल गाँधी ने आज दिया बयान बोले "बीजेपी ने यूपी में श्मशान कब्रिस्तान" कहकर किया धुर्विकरण

नई दिल्ली : यूपी विधानसभा में कांग्रेस की कड़ाके की हार के बाद आज चेहरा लटकाए हुए राहुल गाँधी ने कहा कि यूपी में भाजपा ने धुर्विकरण करके वोट हासिल किया ,पीएम मोदी ने श्मशान कब्रिस्तान जैसे शब्दों से समाज का धुर्विकरण किया, जिससे हमारी हार हुयी ,राहुल ने कहा यूपी में हमने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी हमने कोई धुर्विकरण नहीं किया.

 हम आपको बता दें कि यूपी विस की 403 सीटों में से सपा कांग्रेस गठबंधन को केवल 54 सीटें ही मिल पाई थीं जिनमे कांग्रेस को अबतक की सबसे ज्यादा शर्मनाक केवल 7 सीटें ही मिली थीं ,राहुल गाँधी का गढ़ और संसदीय क्षेत्र अमेठी की पाँचों सीटें कांग्रेस हार गयी थी




राहुल गाँधी ने आगे कहा कि हम गोवा ,पंजाब और मणिपुर सहित 3 राज्य जीतने में कामयाब रहे मगर भाजपा की केवल 2 ही राज्यों में जीत हुयी ,राहुल ने भाजपा द्वारा गोवा में सरकार बनाने को लेकर कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.हमने वहाँ सबसे ज्यादा सीटें जीती थी मगर हमें सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया गया था
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: