नागपुर :समाचार एजेंसी से बात करते हुए आरएसएस विचारक एम.जी वैद्य ने कहा कि यूपी में भाजपा को अप्रत्याशित जीत अयोध्या में राम मन्दिर मिर्माण करवाने के लिए मिली उन्होंने कहा "बीजेपी के संकल्प पत्र में भी राम मंदिर निर्माण का जिक्र है इसलिए ये माना जाना चाहिए कि यूपी की जनता ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।"
आरएसएस विचारक एम.जी वैद्य ने आगे कहा "इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि विवादित जगह पर राम मंदिर था और खुदाई में वहाँ राम मंदिर होने के सुबूत भी मिले हैं।" उन्होंने आगे बोलते हुए कहा "अगर इलाहाबाद उच्च न्यायालय राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हल नहीं कर सकता तो भाजपा सरकार को चाहिए कि राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द से जल्द कानून बनाये,और राम मन्दिर निर्माण कार्य शुरू किया जाये क्योंकि राम मंदिर अगर अभी भी नहीं बना तो फिर कभी नहीं बन पायेगा। आपको बता दें ,यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से भाजपा को अप्रत्याशित 325 सीटों पर विजय प्राप्त हुयी है।
0 comments: