Saturday, 4 March 2017

अगर भाजपा वालों ने राम मन्दिर नींव की एक ईंट भी रखी तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे - शिवपाल यादव , अपमानित सपा नेता


यूपी में इस बार भाजपा की होने वाली रिकॉर्ड जीत और सपा की होने वाली करारी हार के डर की वजह से पूरी सपा पार्टी पागल हो चुकी है और सपा के नेता आए दिन बेतुके बयान दे रहें हैं
आपको पता हो कुछ दिन पहले ही सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी को "आतंकवादी" बोल दिया था,यहाँ तक कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इतने बौखलाए हुए हैं कि उन्होंने भी मोदी को "गधा" बोल दिया था। 

अब सपा पार्टी के बेशर्म ,बेहया, और अपमानित नेता शिवपाल यादव ने हिन्दुओं को धमकी भरा बयान दिया है ,उन्होंने कहा है कि "अगर भाजपा वालों ने राम मन्दिर नींव की एक भी ईंट रखी तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे"

शिवपाल का ऐसा बेतुका बयान रिजल्ट आने से पहले ही अपनी हार को स्वीकार करने वाला है ,उनका बयान ये साफ़ दर्शाता है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और वो राम मंदिर बनवायेंगे
Previous Post
Next Post

post written by:

2 comments:

  1. तेरी माँ का भोसड़ा मादरचोद कटुए

    ReplyDelete
  2. Sabse jyada electronics media aag lagata hai aur is electronic media ki wajah se insaniyat khatam hoti ja Rhi hai

    ReplyDelete