उत्तर प्रदेश : योगी जी द्वारा यूपी सुधार के प्रत्येक कार्य से विपक्षी पार्टियाँ बौखलाई हुयी हैं और इस बौखलाहट में ऊल जलूल बयानवाजी कर रही हैं ,यूपी से गुंडाराज खत्म करने तथा महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से योगी ने एंटी-रोमियो स्क्वाड दल का गठन किया और प्रदेश में छात्राओं ,लड़कियों ,महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों पर नकेल कसी मगर विरोधी पार्टियाँ अब इस कार्य को मोहब्बत के खिलाफ बताने में जुट गयी हैं ,साथ ही रोमियो की खूबियाँ बताने लगी हैं कि रोमियो गुंडा नहीं था।
कल टीवी न्यूज़ चैनल 'News 18 इंडिया' में 'आर पार' के कार्यक्रम में बहस का मुद्दा था "योगी आए ,योगी छाए,मगर विपक्ष क्यों बौखलाए" ,इस बहस में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कॉग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ,हिन्दू धर्म गुरु पंडित अजय गौतम, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा, और समाजवादी पार्टी नेता राजकुमार भाटी मौजूद थे , जब सपा नेता राजकुमार भाटी से पूछा गया कि सपा पार्टी एंटी रोमियो स्क्वाड का विरोध कर रही है तो क्या आप नहीं चाहते कि यूपी में महिलाओं को सुरक्षा मिलें ,लड़कियों से छेड़खानी रुके ,छात्राओं को मनचले न छेड़े?
इस सवाल का जबाव सपा नेता राजकुमार भाटी ने बहुत ही बेशर्म तरीके से माँ सीता और द्रोपदी का अपमान करते हुए दिया उन्होंने कहा "रोमियो कौन था ? रोमियों लड़कियाँ नहीं छेड़ता था ,रोमियों रेप नहीं करता था ,रोमियों भरी सभा में औरतों को नंगा नहीं करता था ,रोमियो औरतों लड़कियों को उठाकर नहीं ले जाता था ,बीजेपी एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर महान रोमियो को बदनाम कर रही है ,अगर योगी सरकार को बनाना ही था तो सीता को उठाकर ले जाने वाले रावण के नाम पर एंटी रावण स्क्वाड बनाती ,द्रोपदी को नंगा करने वाले दुस्सासन के नाम पर एंटी दुस्सासन स्क्वाड बनाती।"
सपा नेता राजकुमार भाटी ने आगे कहा " दरअसल इन आरएसएस और बीजेपी वालों ने एंटी रोमियो के नाम पर मोहब्बत पर पहरा बिठा दिया है जिसमें सिर्फ मुस्लिम लड़कों को ही निशाना बनाया जा रहा , मुस्लिम लड़कों को हिन्दू लड़कियों से दोस्ती नहीं करने दी जा रही है।"
आपको बता दें कि अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में गुंडाराज और जंगलराज की वजह से महिलाएं ,छात्रायें ,लडकियाँ बिल्कुल सुरक्षित नहीं थी इसलिए यूपी में बीजेपी की जीत का और सपा की शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण यूपी में महिला सुरक्षा था मगर सपा पार्टी अपनी शर्मनाक हार से सीख लेने की वजाय 12 दिन पुरानी सरकार पर हमला करके दुबारा गुंडों के समर्थन में उतर आई है।"
इस सवाल का जबाव सपा नेता राजकुमार भाटी ने बहुत ही बेशर्म तरीके से माँ सीता और द्रोपदी का अपमान करते हुए दिया उन्होंने कहा "रोमियो कौन था ? रोमियों लड़कियाँ नहीं छेड़ता था ,रोमियों रेप नहीं करता था ,रोमियों भरी सभा में औरतों को नंगा नहीं करता था ,रोमियो औरतों लड़कियों को उठाकर नहीं ले जाता था ,बीजेपी एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर महान रोमियो को बदनाम कर रही है ,अगर योगी सरकार को बनाना ही था तो सीता को उठाकर ले जाने वाले रावण के नाम पर एंटी रावण स्क्वाड बनाती ,द्रोपदी को नंगा करने वाले दुस्सासन के नाम पर एंटी दुस्सासन स्क्वाड बनाती।"
सपा नेता राजकुमार भाटी ने आगे कहा " दरअसल इन आरएसएस और बीजेपी वालों ने एंटी रोमियो के नाम पर मोहब्बत पर पहरा बिठा दिया है जिसमें सिर्फ मुस्लिम लड़कों को ही निशाना बनाया जा रहा , मुस्लिम लड़कों को हिन्दू लड़कियों से दोस्ती नहीं करने दी जा रही है।"
आपको बता दें कि अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में गुंडाराज और जंगलराज की वजह से महिलाएं ,छात्रायें ,लडकियाँ बिल्कुल सुरक्षित नहीं थी इसलिए यूपी में बीजेपी की जीत का और सपा की शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण यूपी में महिला सुरक्षा था मगर सपा पार्टी अपनी शर्मनाक हार से सीख लेने की वजाय 12 दिन पुरानी सरकार पर हमला करके दुबारा गुंडों के समर्थन में उतर आई है।"
0 comments: