उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर लड़ा और यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए यूपी विस की 403 सीटों में से 325 सीटों पर कब्जा जमाया ,चूँकि चुनाव समय में बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं था इसलिए जीत के बाद पार्टी इस उलझन में पड़ी हुयी थी कि यूपी की कमान किसे सौंपी जाये ,यूपी CM रेस में कई खिलाडियों के नाम आए मगर अब फाइनल में सिर्फ दो ही खिलाडी बचे हैं और इन दो खिलाड़ियो में से ही यूपी का अगला CM बनेगा।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह में से ही एक नेता यूपी के अगले मुख्यमंत्री होंगे ,राजनाथ सिंह को आरएसएस की पहली पसंद बताया जा रहा है तो मनोज सिन्हा पीएम मोदी और अमित शाह के सबसे प्रिय नेताओं में से एक हैं ,फ़िलहाल ये तो फाइनल ही हो चुका है कि यूपी का अगला मुख्यमंत्री इन्हीं में से एक नेता को बनाया जायेगा ,दरअसल बीजेपी ऐसे नेता को यूपी का CM बनाना चाहती है जो सत्ता और संगठन दोनों को अच्छे से संभाल सके।
0 comments: