Saturday, 15 April 2017

EVM मशीनों में गड़बड़ी के आरोपों पर सुर मिलाने वाले अखिलेश यादव आज बोले "मोदी ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया और समाज को बांटकर ये सरकार बनी"


उत्तर प्रदेश : यूपी में शर्मनाक हार के बाद अखिलेश यादव और मायावती दोनों बौखलाए हुए हैं ,बुआ कहती हैं कि बीजेपी EVM मशीनों में धांधली करके जीती है ,भतीजा कहता है कि बीजेपी ने यूपी के लोगों को धर्म के आधार पर बाँटकर और जनता को झूठे वादों का सब्जबाग दिखाकर सत्‍ता हासिल की है ,लखनऊ में आज एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा यह सरकार लोगों को धोखा देकर बनी है

उन्होंने आगे कहा भाजपा के झूठ की पोल खोलने की जरुरत है. इसके लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की जरूरत होगी. इस गठबंधन में सपा की अहम भूमिका होगी. वैसे भी सपा सभी के साथ हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके लिए देश के सभी नेताओं से बात करेंगे. उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि समाजवादी पेंशन योजना बंद होना ठीक बात नहीं है

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मायावती ने भी अम्बेडकर जयंती पर कहा था कि  "आज लोकतंत्र खतरे में इसलिए हमें अब किसी भी पार्टी से हाथ मिलाने में कोई परहेज नहीं ,हम किसी से भी हाथ मिला सकते हैं "बीजेपी सरकारी मशीनरी का उपयोग कर उन्हें परेशान करने की भरपूर कोशिस करेगी मगर फिर भी वो मुलायम सिंह से हाथ मिलाने से पीछे नहीं हटेंगी।" 
मायावती ने कल अपने भाषण में EVM मशीनों में गड़बड़ी को लेकर कहा था "जब तक EVM मशीनों में कोई सुधार नहीं होता तबतक उनकी लडाई जारी रहेगी ,उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा अगर evm मशीनों में सुधार नहीं होता है तो हम देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे।" 

अखिलेश के इस बयान को मायावती के बयान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा कि EVM मशीन पर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता है. 100 प्रतिशत बैलट पेपर पर हमारा भरोसा है।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: