नई दिल्ली : सुकुम नक्सली हमले में हमारे देश के 25 जवान शहीद हो गये ये हमला कोई पहला हमला नहीं था इससे पहले भी करीब दो माह पहले सुकुमा में ही नक्सली हमले में हमारे देश के जवान मारे गए थे मगर पीएम मोदी ने इनके खिलाफ कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया था वस उसकी कड़ी निंदा की थी जैसा कि मनमोहन सरकार करती थी मगर उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे ,प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी कहते थे कि जब मैं पीएम बनूँगा तब एक सैनिक की मौत का बदला 10 आतंकवादियों को मार कर लूँगा ,मगर आज सब कुछ उल्टा ही हो रहा है क्योंकि 2014 में देश की जनता ने जिस मोदी को वोट दिया था आज वो मोदी नहीं हैं।
जदयू नेता अली अनवर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग तक कर डाली है उन्हें पीएम मोदी को अबतक का सबसे बेशर्म ,कायर और डरपोक पीएम बताते हुए कहा "2014 में जो इन्सान 56 इंच सीने की बात करता था ,1 सैनिक के सिर बदले 10 सिर लाने की बात करता था वो इन्सान अब तक का सबसे कायर और डरपोक पीएम साबित हुआ है।
उन्होंने आगे कहा "नोटबंदी के दौरान मोदी कहते थे कि इससे आतंकवाद खत्म होगा ,इससे नक्सलवाद खत्म होगा ,अब खत्म तो कुछ नहीं बल्कि हमारे देश के जवान ही रोज रोज खत्म हो रहे हैं और मोदी को गुजरात ,उड़ीसा चुनाव जीतने की चिंता सता रही है,मोदी में अगर थोड़ी बहुत भी श्रम बाकि हो तो अपना इस्तीफ़ा तुरंत दे दे।"
0 comments: